(रांची)सीसीएल कर्मी सोमर मांझी पैसेंजर ट्रेन से गिरकर गंभीर
- 12-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
डुमरी 12 जनवरी (आरएनएस)। बरकाकाना रेलखंड के डुमरी और गोमिया रेलवे स्टेशन के बीच सीसीएल कर्मी सोमर मांझी पैसेंजर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर में चोट लगी है. आनन-फानन में उन्हें गोमिया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सियारी पंचायत के मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोयोटांड़ गांव के निकट एक व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे गिरा पड़ा है. आसपास के लोगों को भेजकर घायल को मुख्य सड़क तक लाया गया. इसके बाद एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया गया. जेब में मिले आधार कार्ड और आईकार्ड के आधार पर उसकी पहचान सोमर मांझी के रूप में हुई. वह सीसीएल गोविंदपुर परियोजना का कर्मचारी है. उसका पुस्तैनी घर गोमिया के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कुंदा सदमा गांव में है.
Related Articles
Comments
- No Comments...