(रांची)सीसीएल में साइबर स्वच्छता और सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

  • 12-Oct-23 12:00 AM

रांची 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सीसीएल (मुख्यालय) में सीवीओ श्री पंकज कुमार के मार्गदर्शन में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा साइबर स्वच्छता और सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीवीओ, सीसीएल द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि वत्र्तमान डिजिटल समय में इंटरनेट हमारे सभी क्रिया कलापों का एक अहम् हिस्सा है। ऐसे में सभी को इसके प्रयोग में जागरूकता आवश्यक है जिससे हम साइबर धोखाधड़ी से बच सकें। श्री संजय, विभागाध्यक्ष (एचआरडी) ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय सहित सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री सुरेश बहेरा, मुख्य प्रबंधक (सिस्टम/आईसीटी), सीएमपीडीआई, राँची ने प्रतिभागियों के साथ साइबर गतिविधियों और सुरक्षा मुद्दों में शामिल जोखिम के बारे में विचार-विमर्श किया।इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों ने खूब सराहा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव संसाधन एवं अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment