(रांची)सुरही में विज्ञान प्रदर्शनी मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

  • 19-Dec-23 12:00 AM

-वर्ग सात की पायल कुमारी को वर्षा सूचक में प्रथम, वर्ग दस की विद्याराज लक्ष्मी को ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट पर दूसरा तथा वर्ग आठ के वसीम अंसारी को सोलर कूलर पर मिला तीसरा स्थाननावाडीह (बेरमो) 19 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही में एक दिवसीय विज्ञान प्रर्दशनी मेला का आयोजन किया गया । उद्घाटन पंसस पति महतो, प्राचार्य प्रियंका श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की । यहां वर्ग छह से दशम के 45 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । छात्रों ने लगाए गए विज्ञान प्रर्दशनी मेला में जल संरक्षण, बिजली उत्पादन, डीप एरिगेशन, सोलर सिस्टम, डिप एरेगिशन, एटीएम, पवन ऊर्जा, बिजली प्रबंधन, पर्यावरण परिवर्तन आदि पर हस्तनिर्मित मॉडल का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया । जिसमें वर्ग सात की पायल कुमारी को वर्षा सूचक में प्रथम, वर्ग दस की विद्याराज लक्ष्मी को ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट पर दूसरा तथा वर्ग आठ के वसीम अंसारी को सोलर कूलर को तीसरा स्थान मिला । सभी सफल प्रतिभागियों के अलावा मेला में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल व कलम देकर सम्मानित किया गया । इससे पहले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पंसस पति महतो ने कहा कि आज के समय विज्ञान की जानकारी होना बेहद जरुरी है । इसके माध्यम से ही नित्य नए नए अविष्कार किए जा रहे है और आज हमारी जिंदगी सरल बनती जा रही है । यह भी कहा कि विज्ञान का सही उपयोग जीवन के लिए काफी लाभदायक है, किन्तु इसका दुरुपयोग जीवन को तबाह भी कर सकता है । यहां प्रधानाध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में समय समय पर बच्चों की प्रतिभा उजागर करने को उनके बीच सांस्कृतिक व अन्य प्रतियोगिता कराया जाता है । विज्ञान प्रदर्शनी मेला में लगाए गए मॉडल का अवलोकन करते हुए सुकुमार दत्ता एवं धनंजय कुमार ने सफल प्रतिभागियों का चयन किया । यहां बीपीओ वेकेटश्वर प्रसाद, प्राचार्य प्रियंका श्रीवास्तव, एसएमसी अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, अरुण कुमार बरनवाल, सुकुमार दत्त, धनंजय कुमार, महेन्द्र दास, सुनील कुमार, शिरोमणि महतो, अतुल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद महतो, मूलचंद प्रजापति, कुंजलाल महतो, जागेश्वर महतो आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment