(रांची)सोनाहातू के उलीडीह गांव में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

  • 25-Mar-25 12:00 AM

रांची 25 मार्च (आरएनएस)। सोनाहातु -प्रखंड क्षेत्र के बारेन्दा पंचायत अंतर्गत उलीडीह गांव में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। उलीडीह समेत आस पास के गांवों के सामुहिक प्रयास से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है।इस तरह का आयोजन से लोगों में आध्यात्मिक चेतना जागृत होता है। ऐसे आयोजन होने से आपसी एकता और सात्विकता बढ़ता है। संकीर्तन मंगलवार से शुरू किया गया है जो गुरुवार को रात्रि जागरण के बाद शुक्रवार की सुबह राखाल भोग के साथ ही समापन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में आसपास के नामी-गिरामी 6 संकीर्तन दलों ने भाग लिया है।जो लगातार तीन दिनों तक अखंड हरी नाम संकीर्तन चलते रहेगा।मौके पर आयोजन समिति-मनोरंजन कोइरी,ज्योति कोइरी, बुधन कोइरी, धनक्रिस्टो कोइरी, चन्द्र मोहन कोइरी, अर्जुन कोइरी, लव कोइरी,लखींद्र कोइरी,संजय कोइरी, रूपचांद कोइरी, हराधान कोइरी, गणेश पुराण, श्याम चांद पुराण,राज पुराण, महानंद पुराण, रसिक पुराण, नरसिंग स्वांसी,आदि समस्त उलीडीह ग्राम वसीगण का सराहनीय योगदान रहा है। संकीर्तन कार्यक्रम के मुख्य पूजारी रविलाल दास ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली हरिनाम संकीर्तन होने से आसपास के गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment