(रांची)सोनाहातू के पारमजाड़ेया गांव के अबुआ आवास योजना से बंचित महिलाओं ने प्रखंड प्रमुख को दिया आवेदन
- 07-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोनाहातु 7 मार्च (आरएनएस)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलवाडीह पंचायत के राजस्व ग्राम पारम जाडेया में सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना आबुआ आवास ग्रामीणों को नहीं मिलने के कारण ग्रामीण काफी चिंतित है।पारमजाड़ेया गांव की महिला फूलों देवी, जोशना देवी, अंबिका देवी, सुभद्रा देवी, मीरा देवी, रेशमा देवी, प्रभा देवी, का कहना है कि हम अपने परिवार के साथ कच्चे मकान और खपरैल घर में रहते हैं, आबुआ आवास का सूचि में नाम होने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।इस संबंध में प्रखंड के आवास कोऑर्डिनेटर से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गांव का कोई व्यक्ति शिकायत किया है की पारम जाडेया गांव में सभी का पक्का मकान है। जिसके कारण से आवास आवंटन नहीं किया जा रहा है।पूछे जाने पर शिकायत करता लिखित शिकायत किया है या मौखिक इस पर आवास कोऑर्डिनेटर बताने से साफ इनकार कर दिया। इसके पूर्व हम लोगों ने 7 फरवरी को सोनाहातु प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से लिखित आवेदन दिए जिसमें हम सभी ने मिलकर यह लिखा कि अगर किसी ने आवास से संबंधित शिकायत किया है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कराने के लिए आग्रह किए हैं। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी प्रखंड के तरफ से कोई भी अधिकारी जांच में नहीं आए जिसका कारण से हमें सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है।इस संबंध में पारमजाड़ेया गांव के दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को बीडीओ खगेश कुमार की अनुपस्थिति में प्रखंड प्रमुख बिक्टोरिया देवी को पुन: एक आवेदन देकर शिकायत के अनुसार जांच कराने की मांग की है। महिलाओं ने आगाह किया है कि अगर हमारे दिए गए आवेदन पर विचार नहीं किया गया तो कार्यालय पर आकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...