(रांची)सोनाहातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
- 27-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोनाहातू 27 मार्च (आरएनएस)। थाना परिसर सोनाहातू में ईद सरहूल एवं रामनवमी पर्ब को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में रामनवमी ईद एवं सरहूल पर्व के दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सभी समुदाय के लोगों से विशेष रूप से चर्चा किया गया. शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के लोग मौजूद थे। क्षेत्र के तीनों पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे पर्व मनाने को कहा गया। इस दौरान सभी से अपील किया गया कि त्यौहार को लेकर एक दूसरे में भाई चारे का माहौल बनाये रखें। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा डीजे साउण्ड बजाने पर रोक लगा दिया गया है।अगर ऐसा होता है तो मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है। हालांकि इस क्षेत्र में वैसा माहौल नहीं बना है।समिति की बैठक में मौके पर सीओ मनोज महथा,बीडीओ खगेश कुमार, थाना प्रभारी चन्दन कुमार, एसआई राकेश कुमार, एएसआई गौतम रजवार एएसआई दलगोविंद महतो, प्रमुख बिक्टोरिया देवी,उपप्रमुख सविता देवी, मुखिया अबनी सिंह मुंडा, मनोज सिंह मुंडा,सावना महली,मुखिया प्रतिनिधि प्रधान सिंह मानकी, पंसस रूपकुमार साहु, निशिकांत गोंझू,बिमलकिशोर सेठ, नरेश भगत,सृष्टि मंडल, आदि उपस्थित हुए ।
Related Articles
Comments
- No Comments...