(रांची)स्कूली छात्राओं से छेडख़ानी के आरोपी को पनाह देने वाले एक गिरफ्तार
- 22-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 22 दिसंबर (आरएनएस)। राँची के कोतवाली पुलिस ने मो0 जसीम, पे0 -मो0 मुस्लिम पता- नाला रोड, हिंदपीढ़ी, राँची को कन्या स्कूल अपर बाजार, हिन्दपीढ़ी के आते -जाते छात्राओं से छेडख़ानी करने वाले आरोपी मो0फिरोज अली को पनाह/ छिपने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मो0 फिरोज अली को पनाह देने वाले लोअर बाजार के पार्षद एवं अन्य लोग को चिन्हित कर लिया गया है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...