(रांची)स्वर्णरेखा नंदिनी सेतु मेला धूमधाम से संपन्न
- 02-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुरी/रांची 2 फरवरी (आरएनएस)। बरलंगा स्वर्ण रेखा नन्दनीसेतु मेला रविवार को धुमधाम से सम्पन्न हुआ। नदी के दोनों ओर पाता नाच एवं टुसु प्रर्दशनी एवं मुर्गा लड़ाई के साथ विशाल मेला लगाया गया।मेले के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि समाजसेवी बजरंग महतो, जिला परिषद रेखा सोरेन, मुखिया कुंती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। जिसमें विधायक ममता देवी की प्रतिनिधि बजरंग महतो ने सबसे पहले मेला में आए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि मेला ही हमारी पुरानी सांस्कृतिक को बचाए रखी है मेला पुरानी व्यवहार से परिचित कराती है । वहीं जिला परिषद रेखा सोरेन ने टुसु के बारे में बताती है कि टुसु एक सुन्दर कन्या थी जिसे पाने के लिए उस समय के किसी बदमाश ने पहल किया था, पर टुसु ने अपनी अस्मुमिता बचाने के लिए स्वर्ण रेखा नदी में कुद कर जान दे दी।मखिया कुंती देवी पति त्रिलोचन प्रजापति ने कहा कि पांच साल से मेला लगते आ रहा है मेला में आने के लिए उन ग्रमीणो को धन्यवाद दिया ,जो रास्ते के लिए जगह दिया और विधायक प्रतिनिधि बजरंग महतो से रास्ते बनाने का आग्रह किया।मेले में नदी के दोनों छोर पर पाता नाच का मंच से लोगों को मनोरंजन किया गया।मेले में लोवादाग से आए सुनयना को कमिटी के अध्यक्ष उमेश सिंह ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मेले को सफल बनाने में उपाध्यक्ष विदेशी बेदिया, मोती लाल बेदिया,खगन बेदिया,लखीचरण बेदिया , चिंता बेदिया,लुडकु बेदिया, जेटलु बेदिया ,महेश पाण्डे ,वंशी पाण्डे , सुनील बेदिया, काशी बेदिया , ओमप्रकाश गुप्ता , रवि हजाम, मनोहर सिंह, बाबू राम,कुश ठाकुर,सुरेश,बच्चु सिंह,मदन और लालू की सराहनीय कदम रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...