(रांची)स्वास्थ्य को लेकर एनटीपीसी टंडवा में नेत्र जांच शिविर आयोजित ,131चालकों की हुई नेत्र जाँच
- 05-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 5 दिसंबर (आरएनएस)। टंडवा:एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा टंडवा में स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए 4 और 5 दिसम्बर 2023 को एनटीपीसी में कार्यरत वाहन चालकों के लिए दो-दिनी नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कोलगेट के पास स्थित टीडीएचसी कॉम्प्लेक्स में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।नेत्र शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए चालकों के लिए पहुँचने की सुविधा और एक कुशल आँखों की जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पहल किया गया था।स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा ने दृष्टि तीक्ष्णता और संभावित मुद्दों की पहचान के लिए विस्तृत नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।यह पहल चालकों के स्वास्थ्य की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने का उद्देश्य रखती है।एनटीपीसी के प्रमुख स्वप्नेन्दु कुमार पांडा, एचओपी ने इस पहल पर जोर दिया।उन्होंने बताया की यह आँखों की जांच शिविर हमारे चालकों के कल्याण के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।हम स्वास्थ्य समस्याओं का सकारात्मक सामना करने और आँखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखते हैं।यह पहल एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा के समुदाय स्वास्थ्य के प्रति उनके समर्पण और देखभाल की सांस्कृतिक को को बढ़ावा देती है।चिकित्सा क्षेत्र के पेशेवरों के साथ मिलकर डॉ. रेणु मरिया(ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट पूर्व सीएमओ पतरातू), डॉ. शिप्रा रानी (सीएमओ नॉर्थ करणपुरा),डॉ. रवीन्द्र कुमार, और डॉ.साईकिरण के साथ, शिविर में योगदानकर्ताओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अब तक, कोयला वाहन ,विभागीय वाहन, क्रेन ऑपरेटर्स आदि समेत विभिन्न मोडालिटीज से 131चालकों की जाँच की गई है। दृष्टि तीक्ष्णता, रंग अंधता, डिप्लोपिया आदि पहलुओं को शामिल किया गया है।एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा स्वास्थ्य-केंद्रित पहलुओं के प्रति समर्पित रहता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे व्यक्तियों के कल्याण में योगदान करते हैं। नेत्र जांच शिविर की सफलता ने साबित किया है कि संगठन स्वास्थ समुदाय को प्रोत्साहित करने और बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
Related Articles
Comments
- No Comments...