(रांची)हर चेहरे में खुशी पहुंचाने का काम कर रही हेमंत सरकार : बेबी
- 26-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
गुंजरडीह एवं बाराडीह में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण नावाडीह (बेरमो) 26 दिसंबर (आरएनएस)। जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन के अलावा राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से आच्छादित करने को बीते 24 नवंबर से पंचायत स्तर पर आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह एवं बाराडीह पंचायत में आयोजन होने के साथ संपन्न हो गया । गुंजरडीह में यह कार्यक्रम का उद्घाटन मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम एवं मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष जयलाल महतो उर्फ जैली ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । दोनों पंचायतों में मंत्री बेबी देवी ने लाभुकों के स्वीकृति पत्र, धोती साड़ी लुंगी, कंबल, विभिन्न प्रमाण पत्र, छात्र छात्राओं को साइक्रिल क्रय को डमी चेक, वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए पौध, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य के हर वर्ग के परिवार के चेहरे पर खुशी लाने के दिशा में कल्याण कारी योजना लागू कर जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। सरकार बेटियों की पढाई लिखाई की जिम्मेवारी लेते हुए सावित्रीबाई किशोरी फुले समृद्धि योजना लागू कर आर्थिक मदद कर लाभ दे रही है । इसके आलावे गरीब परिवार के बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना लाकर न्यूनतम व्याज दर 15 लाख रुपये तक ऋण दे रही है । जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना मंजिल हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार आवास विहीन को अबुआ आवास, राज्य के सभी वृद्ध व विधवा महिलाओं को सर्वजन पेंशन, बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री गाड़ी योजना आदि का लाभ शिविर के माध्यम से अधिकारी आपके पंचायत आकर पहुंचाने का काम कर रहे है। प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या निवारण के लिए सभी पंचायत में शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी व आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाई जा रही है। यहां बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, उपमुखिया वीणा मेहता, पंचायत सचिव रौशन कुमार सिंह व महादेव महतो, रोजगार सेवक ललित कुमार, पंचायत राज प्रखंड कॉडिनेटर सुबोध प्रजापति, अंचल निरीक्षक अनूप तुरी, टिंकु महतो, संगीता कुमारी, कमलेश कुमार, मनोहर महतो आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...