(रांची) उत्पाद विभाग ने 167 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

  • 12-Oct-23 12:00 AM

जैनामोड/रांची 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा मौके पर शराब बनाने का सामान भी जप्त किया है। बता दें की सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुशार दशहरा पर्व के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर एवम् बेरमो के पर्यवेक्षण में अधीनस्थ उत्पाद कर्मी , प्रतिनियुक्त गृह रक्षक एवं जरीडीह थाना के सहयोग से बांधडीह गांव में छापामारी की गई। उक्त स्थल पर एक बड़े चहारदीवारी के अंदर बने एस्बेस्टस छत निर्मित कमरे के अंदर अवैध विदेशी शराब विनिर्माणसाला का उदभेदन किया। कमरे की विधिवत तलाशी लेने पर नाईट गर्ल व्हिस्की का 167 पेटी (750द्वद्य), रायल स्टेज विस्की 61 पेटी (375द्वद्य),मैक डाल नंबर 1 विस्की 37 पेटी (375द्वद्य) कुल विदेशी शराब-2385 द्यद्बह्लह्म्द्ग (265 पेटी ), विभिन्न ब्रांड रॉयल स्टेज ,रॉयल चैलेंज ,मैकडॉवेल , नाईट गर्ल आदि का ढक्कन ,नक़ली होलोग्राम, शराब पैक करने की मशीन भी ज़ब्त की गई। घटनास्थल से अभियुक्त राकेश यादव पिता-सरबजीत यादव साकिन- भोजपुर थाना -डुमराव जि़ला -बक्सर को गिरफ़्तार किया गया तथा गिरफ़्तार अभियुक्त को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं की तहत नयायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा हैं। बातचीत के दौरान उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार पाल ने बताया कि मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। तथा इसमें संलिप्त तीन चार लोग फरार अभियुक्त है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस छापामारी में उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजीत कुमार देव, निरीक्षक विजय कुमार पाल और अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति तथा जरीडीह थाना के पुलिस बल एवं अन्य बल शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment