(रांची) एसपी राकेश रंजन ने वयोवृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित, मतदान के प्रति किया जागरूक

  • 01-Dec-23 12:00 AM

चतरा/रांची 1 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न मुहल्लो में पहुंचकर वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया. मतदाताओं से मुलाकात कर स्वास्थ की जानकारी ली. सबसे पहले बाजारटांड़ स्थित कुम्हार टोली में एक 87 वर्षीय फोगनी देवी को गुलाब फूल देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद अंसार नगर के हाजरा खातून व जतराहीबाग में दो वृद्ध महिलाओ को सम्मानित किया. साथ ही फल एवम मिठाई दी ।वहीं उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया साथ ही आगामी चुनावों में मतदान करने की अपील की ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्मानित किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता जब मतदान करेंगे तो उन्हें देखकर युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करेंगे. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के अलावा एएसआई निर्मल सिंह, सार्जेंट मेजर विकास कुमार समेत कई शामिल थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment