(रांची) कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

  • 17-Mar-25 12:00 AM

पालोजोरी 17 मार्च (आरएनएस)। पालोजोरी ब्लॉक रोड़ स्थित लखी मंदिर परिसर में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया। भव्य एवं पारंपरिक वेश में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। पालोजोरी लखी मंदिर स्थित कथा आयोजन स्थल से पालोजोरी छठ घाट से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर आचार्य विकास शास्त्री ने धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। श्री वृंदावन धाम के कथा वाचक श्री गौतम देव जी महाराज ने आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 16 से लेकर 22 मार्च तक होगा, जिसमें श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्री वृंदावन धाम के कथा वाचक श्री गौतम देव जी महाराज के कथा से पालोजोरी भक्तिमय हो गया है। संगीतमय भागवत कथा का कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी और सदस्य सहित अन्य जुटे हुए हैं। श्री गौतम देव जी महाराज ने कहा कि जिस तरह शरीर के मेल की सफाई के लिये साबुन सहित अन्य क्रीम का उपयोग करके चमकाया जाता है, ठीक उसी तरह मन की सफाई के लिये श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में डूबने से मन चमकने लगेगा। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी के लिये जाना होता है, यहां तो कथा रूपी गंगा आपके यहाँ खुद पहुँचा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment