(रांची) किसानो के बीच धान के पैदावार को लेकर समारोह
- 16-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
पेटरवार रांची 16 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अम्बाडीह गावं मे कॉर्नटेक सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किसनो के बीच धान के पैदावार के बारे मे किसानो और बीज बिक्रेताओं को इसके बारे मे बताया गया. कम्पनी के मैनेजर अमरदीप विश्कर्मा और अजीत लोहानी ने बताया की बाजार मे भिन्न – भिन्न तरह के बीज बाजार मे आते रहते हैंवही इस बार वैदेही 99 सी टी कंपनी के द्वारा अम्बाडीह किसान तलेश्वर जी के खेत मे लगाया गया जिसका किसानो के बीच प्रदर्शन किया गया की इस बीज को लगाने से पैदावार ज्यादा होता है या कम. वहीं सबसे खासियत यह है की इस बीज को लगाने मे कम खर्च पड़ता है.यदि इस बीज को तीन नंबर खेत मे लगाते है तो पैदावार अच्छा होता है और पेटरवार के अम्बाडीह यह बीज तीन नबर के खेत मे भी बाखूबी लहर रहा है सबसे बड़ी खासियत यह है की एक भी धान के पौधे मे भूषण्डी नहीं है. सभी दाने मे धान लगा हुआ है. वही रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग से आये किसानो ने इसकी काफी सहराना की धान बहुत ही अच्छी हुई है. इससे पहले अजीत लोहानी के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. इस मौके पर स्वरुप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, राजू कुमार महतो, भोला महतो सहित कई लोग कार्यक्रम मे भाग लिया.
Related Articles
Comments
- No Comments...