(रांची) गरीब परिवारों के साथ मनाई दिवाली, अंधेरी दुनिया को रोशन करने के लिए रक्तवीर सेवा संघ कोडरमा ने मुस्कान देने का काम किया
- 08-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
डोमचांच 8 नवंबर (आरएनएस)। प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के जियोरायडीह बिरहोर टोला में मंगलवार को दीपावली यानी रोशनी का त्योहार,जहां गली-मोहल्ले से लेकर घर-आंगन रोशन रहते हैं। कुछ घर ऐसे होते है जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंचती और दीपावली की रौनक फीकी लगने लगती है। ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद करने और उनकी अंधेरी दुनिया को रोशन करने के लिए रक्तवीर सेवा संघ कोडरमा ने कदम उठाया है। इसमें वे लोगों से संपर्क कर कपड़े जुटाए जा रहे थे और सहयोग राशि,ताकि जरूरतमंदों को दीपावली पर खुशियों का तोहफा दे सके। रक्तवीर सेवा संघ के संस्थापक राम वर्णवाल ने बताया कि कार्तिक पवित्र महीना है और मेरा सौभाग्य है कि इस पुनीत अवसर पर मैं इन लोगों के बीच हूं और जरूरत पडऩे पर हमेशा आपके साथ रहूंग। मैं शहर के लोगों से भी यही अपील करता हूं कि आप सब भी सच्चे दिल से गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। ताकि आज भी हमारे देश की जो लगभग एक तिहाई आबादी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है उनके जीवन और आर्थिक स्तर में सुधार आ सके। लोगों से अपील की जा रही थी कि घरों से निकलने वाला सामान ना फेंके, ना बेचे। संस्था को सूचना दें, ताकि उसका सही उपयोग हो सके। संस्था ने हाल ही नये सामान इक_ा किया था। 60 जरूरतमंदों परिवारों के लोगों को गर्म कपड़े, , साड़ी, मिठाईयां, फुल झरिया, कपड़े आदि बांटे है। सोशल मीडिया पर भी लोगों से संस्था से जुडऩे और गरीब परिवारों के जीवन को रोशन करने की अपील की जा रही थी। संस्था के सदस्य शिवम सिंह , अनंत राणा, पंकज राणा,वनांचल शिशु विद्या मंदिर स्कूल (मरकच्चो )के संस्थापक और संघ के प्रमुख गंगाधर राणा ,रंजीत यादव, दीपक रौशन, पवन शर्मा, अजीत यादव, , देबू राणा,शंकर साहू, अजय यादव , हर्ष तेजपाल,रितिक यादव, विनीत मोदी ,नीरज यादव ,अजय यादव,सुमित कुमार ,चंदन सिंह, आकाश मोदी, मिथलेश मोदी, ठाकुर सुनील, अजय पंडित, लच्छू बिट्टू , प्रवीण वर्णवाल, पिंटू प्रेमी, शंकर साव, मनोज राणा, नीरज मेहता , गौतम वर्णवाल, जुबेर खान, रंजीत यादव, विवेक कुमार, अमोद कुमार, दीपक मोदी, प्रदीप यादव, गौरव सिंह,अभिजीत कुमार, सुशील राणा,आकाश गोस्वामी,मुकेश गोस्वामी,ट्विंकल मोदी ,विकास कुमार , दिनेश यादव और अमित सिंह भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। एवं आप सभी सदस्यों को रक्तवीर सेवा संघ की ओर से दीपावली एवं छठ पूजा की बहुत बहुत बधाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...