(रांची) जल जिवन मिशन के तत्वावधान मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

  • 08-Nov-23 12:00 AM

मरकच्चो 8 नवंबर (आरएनएस)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चोपनाडीह पंचायत एवं पुरनानगर पंचायत सचिवालय में बुधवार को जल जीवन मिशन के तत्वावधान मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजना किया गया। इस मौके पर उक्त पंचायत सचिवालय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विषेश रुप से जल की गुणवत्ता निगरानी तथा अनुश्रवन से संबंधित पंचायत के सभी जलसहिया, जल सखी पानी समिती के महिला, वार्ड सदस्यों को जल की गुणवता की जाँच से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चोपनाडीह मुखिया पुनम कुमारी,पूर्णानगर पंचायत मुखिया ललिता देवी, तथा उक्त दोनों पंचायत के सभी वार्ड सदस्य गण जिला क्वालिटी मैनेजर रामपुकार, टेक्निकल मैनेजर पंकज कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राम कुमार,मुख्य रुप से मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने सभी जल सहिया को जल की गुणवता की जाँच करने हेतु फिल्ड टेस्ट कीट दिए साथ ही उन्होंने कहा कि आज दूषित जल के सेवन से कई बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे है। उन्होंने कहा की समय से अगर हम अपने-अपने पेयजल श्रोत की जाँच करवा कर जल का सेवन करेंगे तो कई बीमारियों से लोगों को निजात मील सकती है। मौके पर जिला क्वालिटी मैनेजमेंट रामपुकार प्रसाद, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राम कुमार, लाईव असिस्टेंट मनीष कुमार के द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जल संरक्षण के बारे लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ सत प्रतिशत स्वच्छता कवरेज हेतू प्रखंड समन्वयक के द्वारा लोगो को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। और जल सहिया को घर घर सर्वे कर शौचालय से वंचित वैसे लाभुको के घरों को चिन्हित कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से शौचालय निर्माण हेतू लिस्ट बनाकर ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री करवाने और वंचित लाभुक को लाभ दिलाने की बात कही गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment