(रांची) डी ए वी चतरा में इन हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन संपन्न

  • 03-Jan-24 12:00 AM

रांची 3 जनवरी (आरएनएस)। डी ए वी चतरा में इन हाउस ट्रैनिंग को लेकर बुधवार को कार्यक्रम की शुरूआत चतरा डिस्ट्रिक्ट के जज श्री आर के सिंह,विद्यालय के चेयरमैन कुमार विवेक, साई इंटरनेशनल के उप प्राचार्य एच जी तिवारी तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री सैयद एजाज अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्राचार्य सह डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग को ऑर्डिनेटर ने कहा कि हब ऑफ लर्निंग के तहत चतरा जिला के सभी सी बी एस ई स्कूल के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षकों के अंदर विभिन्न प्रकार के दायित्व निर्वहन में आत्मविश्वास बढ़ता है। अपने इमोशंस पर नियंत्रण रखना सीखते है। बच्चों की रुचि को समझते हुए उसे नई दिशा दे सकते है ।विद्यालय के प्राचार्य श्री सैयद एजाज अहमद ने बताया कि सी बी एस ई के सभी शिक्षकों को 25 घंटे का इन हाउस ट्रेनिंग करना अनिवार्य है। इसी के अंतर्गत आज 5 घंटे का सत्र रखा गया है।उन्होंने आगे बताया कि प्रथम सत्र फाइनेंशियल लिट्रेसी का था जिसके रिसोर्स पर्सन अभिजीत सिन्हा थे और ढाई घंटे के दूसरे सत्र जिसमे एंगर फ्री स्कूल पर स्मिता अम्बास्ता ने चर्चा की।दोनो ही सत्र काफी ज्ञानवर्धक रहा।इसमें डी ए वी चतरा के अलावे नजऱेथ इंग्लिश मीडियम तथा साई इंटरनेशनल के तकरीबन 100 से अधिक शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एस टी एन सी श्री एस के पुरी, प्रदीप कुमार साव के साथ साथ सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment