(रांची) पशु तस्कर विक्की कुमार को दारू पुलिस ने पड़कर भेजा जेल
- 15-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 15 दिसंबर (आरएनएस)। दारू प्रखंड के अंतर्गत दारू थाना के सामने दारू पुलिस ने वहां चेकिंग के दौरान एक पशु तस्कर विक्की कुमार को पकडकर जेल भेजा। घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि तस्कर बिहार से इन गायों को खरीद कर कोलकाता बूचडख़ाना में बेचने वाला था। कागजात जांच के दौरान तस्कर ने इस बात को कबुल किया। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बतलाया कि पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।और किसी भी हालत में पशु तस्करों को बक्सा नहीं जाएगा। जैसे ही इसकी सूचना आम जनता के बीच पहुंची की दारू थाना पुलिस ने पशु तस्करों को पड़कर जेल भेजने का कार्य किया है। तो दारू थाना प्रभारी सफीक खान को दारू प्रखंड के लोगों ने धन्यवाद दिया है और बतलाया है कि इन्होंने दोषियों को जेल भेज कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरने का कार्य किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...