(रांची) पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार घायल
- 06-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच-32 काशीझरिया पोस्ट ऑफिस के पास बिचाली लदी पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में 55 वर्षीय बादल महथा और 50 वर्षीय करण महथा शामिल हैं. दुर्घटना की सूचना के बाद पिंड्राजोरा पुलिस तुरंत पहुंची और दोनों घायलों को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार पुरुलिया की ओर से बिचाली लदी वाहन संख्या डब्ल्यूबी 81, 3054 पुरुलिया से बोकारो की ओर आ रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या जेएच 09 एआर 8065 में आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...