(रांची) पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या के 12 घंटे बाद पहुंची पुलिस

  • 27-Dec-23 12:00 AM

बेरमो : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित डंडरा गांव में पूर्व वार्ड सदस्य सुखराम मांझी की नक्सलियों द्वारा हत्या करने के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है. पुलिस भी एहतियातन 12 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. मंगलवार की शाम सात बजे घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर चले गए. रात होने के कारण पुलिस बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बेरमो अनुमंडल पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में जुट गई है.पति के शव से लिपटकर रोती रही पत्नी, माता-पिता थे बेसुधमृतक सुखराम मांझी की पत्नी सरस्वती देवी और उसके माता-पिता इस घटना के बाद से सदमे में हैं. पत्नी पति के शव से लिपटकर रोती रही. माता-पिता भी बेसुध थे. वहां सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष की भीड़ जुट गई. लेकिन सभी की जुबान पर ताला लगा था. कोई कुछ बोल नहीं रहा था. मौके पर बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, आईईएल थाना प्रभारी देवानंद कुमार, सीआरपीएफ के सेकंड कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी समेत पुलिस के कई पदाधिकारी व सीआरपीएफ जवान मौजूद थे. एसडीपीओ ने कहा कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्हें चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई करेगी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment