(रांची) पोटका प्रखंड के कोवाली में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की पंचायत समिति गठित
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
पोटका 20 दिसंबर (आरएनएस)। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली पंचायत में संपन्न हुई . इस बैठक में जिला संयोजक मंडली और प्रखंड संयोजक मंडली के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोवाली पंचायत कमिटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से हुए चुनाव में पंचायत अध्यक्ष कृष्णा भोल , उपाध्यक्ष विमल महतो ,रामू महतो , सचिव बदल महतो , सह सचिव शंकर चन्द्र महतो ,गंगाधर ज्योतिषी ,कोषाध्यक्ष अभिषेक भकत ,मीडिया प्रभारी के रूप में अंजन मंडल ,हितेश साहू को चुना गया . कार्यकारी सदस्य के रूप में राजेश मंडल अरुण राणा संदीप महतो अजय महतो एवं भागीरथ भगत का चयन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला संयोजक मंडली के पिंकी महतो शंकर भगत उज्जवल महतो प्रखंड संयोजक मंडली के विमल महतो राजेश पिंटू सिंह सरदार राजीव और कव्वाली पंचायत के जेबीकेएसएसके समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद थे.
Related Articles
Comments
- No Comments...