(रांची) मकोली में विस्थापित प्रभावित सेल कमेटी ने की बैठक

  • 12-Dec-23 12:00 AM

-एसडीओसीएम तारमी कोलियरी में ई ऑक्शन के तहत आरओएम लोडर लोडिंग का ऑफर मिलने पर जाहिर की खुशीनावाडीह (बेरमो) 12 दिसंबर (आरएनएस)। विस्थापित प्रभावित सेल कमेटी तारमी की एक बैठक मकोली स्थित कार्यालय में मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष सह गुंजरडीह मुखिया जयलाल महतो उर्फ जैली के अध्यक्षता में की गई । यहां कमेटी के उपाध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि लंबे समय के उपरांत सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम तारमी कोलियरी में ई ऑक्शन के तहत आरओएम लोडर लोडिंग का ऑफर देने पर यहां के ट्रक मालिक एवं विस्थापित प्रभावित सेल कमेटी में खुशी का माहौल बना हुआ है। परंतु सभी निविदा में भाग लेने वाले (बिडिंग) व्यक्ति उचित मूल्य पर ही बिंडिग करने का काम करें । जिससे निविदा में भाग लेने वाले के अलावा ट्रक मालिक व विस्थापितों को उचित लाभ मिल सके । यह भी कहा कि यदि निविदा में भाग लेने वाले व्यक्ति अधिक दर में कोयला का बोली लगाने का दु:साहस करने का प्रयास किए तो संबधित व्यक्ति का जोरदार विरोध कर उसका कोयला उठाव करने नहीं दिया जाएगा । यहां यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रक मालिक निर्धारित किराया से कम राशि लेने का काम नहीं करेंगे । मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष जयलाल महतो ने कहा कि विस्थापितों को हक छीनने नहीं दिया दिया जाएगा । जब यहां के लोगों ने अपनी जमीन दिया है तो उन्हें उचित लाभ भी मिलना चाहिए । यहां विस्थापित सेल कमेटी के सचिव रीतलाल मेहता, कोषाध्यक्ष उमापति महतो के अलावा लखन महतो, मोहन महतो, संजय महतो, अरुण बरनवाल, कमलेश महतो, तेजलाल महतो, लोकनाथ महतो, खुर्शीद आलम, गंगा महतो, बुधन सिंह, संजय पांडेय, शिबू गिरी, साधु महतो आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment