(रांची) मुंगोरांगामाटी में नाली निर्माण का का हुआ शिलान्यास

  • 15-Oct-23 12:00 AM

नावाडीह (बेरमो)/रांची 15 अक्टूबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित मुंगोरांगामाटी पंचायत के कोठी गांव में दो अलग अलग जगह पर 15वें वित्त आयोग मद से निर्माण वाले नाली का शिलान्यास रविवार को स्थानीय मुखिया मोहन कुमार महतो एवं पंसस पानो देवी ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ व शिलापट अनावरण कर किया । कोठी स्थित कशियाटांड में लखन तुरी के घर से हेमंत कुमार के घर तक एवं सोमर मांझी के घर से नदी तक नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया । मुखिया मोहन कुमार महतो ने कहा कि पंचायत के विकास को निरंतर प्रयास किया जा रहा है । प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्या समाधान का प्रयास जारी है । उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को अंतिम व जरुरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है । यह भी कहा कि उक्त दोनों जगह नाली के अभाव में घरों का पानी मुख्य गली में बहता है । जिससे राहगीर को भी आवाजाही में परेशानी के अलावा हमेशा बीमारी होने का खतरा बना रहता था । किन्तु नाली निर्माण के बाद लोगों को राहत मिलेगी । यहां फलेन्द्र महतो, सरस्वती देवी, महावीर महतो, नकुल ठाकुर, सोमर मांझी, उमेश हांसदा, बालेश्वर महतो, शंकर मांझी आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment