(रांची) मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया

  • 08-Oct-23 12:00 AM

गोमिया/रांची 8 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड मुख्यालय में 7 अक्टूबर को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड के सभी 36 पंचायतो के सभी राजस्व ग्राम के हर एक घर से संग्रहित मिट्टी एवं चावल कलश के साथ प्रखंड मुख्यालय से मून लाइट चौक तक कलश यात्रा गाजे- बाजे के साथ निकाली गई।जानकारी के अनुसार कलश यात्रा के पश्चात प्रखंड कार्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंचायतो को प्राप्त मिट्टी एवं चावल कलश में से एक मु_ी मिट्टी एवं चावल नए कलश में डाला गया। जिसे देश की राजधानी दिल्ली भेजने हेतु संग्रहित कर भेजा जायेगा।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, बीडीओ कपील कुमार, सीओ, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन साव, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, पंचायत सचिव शंभूनाथ रविदास, फिरोज अंसारी, पंचायत सेवक विनय कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment