(रांची) मोटरसाइकिल, धान एवं पाइप चोरी के आरोप मे दारु थाना पुलिस ने युवक को भेजा जेल

  • 10-Dec-24 12:00 AM

रांची 10 दिसंबर (आरएनएस)। दारू प्रखंड के अंतर्गत हरली पंचायत के पेटो गांव के कुलदीप कुमार को मोटरसाइकिल, धान एवं पाइप चोरी के आरोप मे दारु थाना पुलिस ने युवक को भेजा जेल। दारू थाना कांड संख्या 156/24 दिनांक 10/12/24 धारा- 303(2)/ 317(2)/317(5) क्चहृस् 2023 के प्राथमिकी अभियुक्त कुलदीप कुमार पिता प्रकाश महतो ग्राम पेटो थाना दारू जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बतलाया कि लगातार अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा । और कोई भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा। और लगातार अभिक्तों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment