(रांची) राम के प्रति जज्बा रांची से पैदल चलकर पांच युवक पैदल पहुंचेंगे अयोध्या धाम

  • 14-Jan-24 12:00 AM

गढ़वा 14 जनवरी (आरएनएस)। राम भक्तो में जज्बे की कमी नहीं है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर तरफ उत्साह है। पूरा देश राम मय हो रहा है।इस उत्साह में रांची के पांच युवक करण सहदेव राजपूत,आकाश सहदेव राजपूत के साथ तीनों दोस्त भी शामिल हो गय है। राम के प्रति ऐसा जोश और जूनून देखने को मिला की पांचो दोस्तों ने पैदल हि रांची से अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गये ।पांचों राम भक्त आज पैदल चल कर रांची से गढ़वा पहुंचे। उनलोगो ने बताया की दस जनवरी को दस बजे रांची के चनकोपी गांव से पांचों युवक युवकों अयोध्या के लिए चले थे । लगभग 225 किलो मीटर की यात्रा तय करते हुये गढ़वा पहुंचे है। गढ़वा के राम भक्तो ने पांचों का स्वागत किया । स्वाग्तो उपरांत राम भक्त अपने मंजिल अयोध्या के लिए रवाना हो गय । जैसे -जैसे दिन नजदीक आ रहा है लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं, झारखंड में भी इसे लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिला रहा है। भगवान राम के प्रति अपने भाव और भक्ति प्रकट करते हुये ये अयोध्या पहुंचेंगे ।अभी इनलोगो को लगभग तिन सौ किलो मीटर की यात्रा करनी बाकी है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment