(रांची) सड़क पर चलती महिला मोटर साइकिल के चपेट में आने से घायल
- 11-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा 11 मार्च (आरएनएस)। मंगलवार को थाना क्षेत्र के बरहेट दुमका मुख्य सड़क अंतर्गत सोनाजोड़ी पुल समीप एक 34 वर्षीय महिला मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार कदमा गांव निवासी अनामिका मुर्मू (34) सड़क किनारे पैदल चलकर बरहेट बाजार की ओर आ रही थी, उसी दिशा में एक मोटरसाइकिल तेज गति से बरहेट बाजार की ओर आ रहा था, इस दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडऩे से महिला मोटर साइकिल के चपेट में आ गई, जिससे महिला सड़क किनारे गिर कर घायल हो गया. घटना से मोटरसाइकिल चालक मुख्तार आलम (31) युवक को भी हल्की चोट लगी है . वही दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया,महिला गंभीर होने के कारण बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख सह झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी घायलों के हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे.
Related Articles
Comments
- No Comments...