(रांची) 15 को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति उत्सव समारोह हितकर द्वारा
- 06-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
रांची, 06 जनवरी (आरएनएस)। हितकर एक सामाजिक संस्था के द्वारा 15 जनवरी को नववर्ष एवं मकर संक्रांति उत्सव समारोह का आयोजन होना है।जिसको लेकर एक बैठक समाज सेवी विनय सिन्हा दीपू की अध्यक्षता में स्थानीय स्काईलाइन बिल्डिंग तीसरा तल्ल कडरू ब्रिज के समीप हुआ जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्निवल हॉल में 15 जनवरी को नववर्ष एवं मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिसमें रांची सहित राज्य के गणमान्य व्यक्ति राजनीतिक सामाजिक लोग उपस्थित रहेंगे। निर्णय लिया गया कि विशाल सम्मेलन किया जाएगा इस सम्मेलन को लेकर एक आयोजन समिति बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से अमरेंद्र सिंह,ज्योति सिंहा मथारू, अभिलाष साहू,कमल ठाकुर,गुलाम जावेद,संतोष मिश्रा,संतोष कुमार,धनंजय वर्मा उर्फ रिंकू,विनय कुमार सिन्हा, शम्स कमर लड्डन,अशरफ,दीपक कुमार सिंह, नवनीत उरांव,गोपाल उपाध्याय, नसीम पप्पू गद्दी, सरफराज,सुनील सिंह,मनिंदर कुमार सिंह,समीर, बेलाल खान,सर्वजीत झा,सोनू सिंह पापली ओझा शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...