(रांची) 6 वे वेतनमान मानधन के समकक्ष बीडीएसएलसीटी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला के आचार्य व कर्मचारी का हुआ वेतन
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-परमानंद देवा देवी ट्रस्ट संचालक रामावतार अग्रवाल द्वारा विद्यालय को 1000 लीटर वाली वाटर प्लांट फिल्टर का लोकार्पणघाटशिला 6 अक्टूबर (आरएनएस)। बीडीएसएलसीटी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधनकारिणी समिति का बैठक रविवार को आयोजित किया गया, बैठक की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन ने किया, उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा आचार्य, आचार्या, कर्मचारी को दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय के विकास हेतु आवश्यक निर्देश दिए, बैठक मे आचार्य कर्मचारियों का पुराना चल रहे मानधन पर विचार विमर्श करते हुए उसे संशोधन करते हुए नवीन मानधन षष्ठ मानधन के समतुल्य विद्या विकास समिति, झारखंड के आदेशानुसार लागू करने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया इसके साथ ही साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने पर भी प्रस्ताव पारित किया गया, यह दुर्गा पूजा की शुभ अवसर पर आचार्य कर्मचारियों को प्रदान किया गया, नया मानधन अक्टूबर 2024 से देय होगा, इस की स्वीकृति हेतु प्रदेश सचिव के पास भेजने की अनुमति दी।इस बैठक में विद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा शैक्षणिक तथा विद्यालय के विकास पर विचार विमर्श किया सह सचिव नारायण प्रसाद द्वारा विद्यालय को पांच सेट कंप्यूटर अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की गयी एवं अन्य आवश्यक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया, इस बैठक में कोषाध्यक्ष डॉ कृष्णु वर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेश चौहान, समिति सदस्य सुदामा सिंह, राजा कर्मकार, डॉक्टर तपेश्वर शर्मा, गीता मुर्मू आचार्य प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह छंदा मुखर्जी अभिभावक प्रतिनिधि उदय शंकर प्रसाद विद्यालय के प्रधानाचार्य लखनलाल करमाली एवं संघ के घाटशिला जिला के जिला प्रचारक कौशलेंद्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे,साथ ही साथ विद्यालय में अनुदान स्वरूप स्वयंसेवी संस्था( परमानंद देवा देवी ट्रस्ट) जिसका संचालक रामावतार अग्रवालमुसाबनी के द्वारा विद्यालय को 1000 लीटर वाली वाटर प्लांट फिल्टर लगवाया गया जो की अनुदान स्वरूप जिसका लोकार्पण भी किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...