(रांची)22 जनवरी की कोई विशेष तैयारी नहीं दिख रही घाटशिला विधानसभा के भाजपाइयों की, रामभक्त उदास
- 17-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 17 जनवरी (आरएनएस)। एक ओर जहां 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा,अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी,इसके लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर उस नियम का पालन कर रहे है जो उन्हें पुजारियों द्वारा बतलाया गया है,पूरे देश के विभिन्न छेत्रो से 22 जनवरी के दिन को इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों से लिखे जाने की तैयारी हो रही है,इतना ही नहीं भाजपा के केंद्रीय मन्त्रीगण तक विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई में लगे हुए है,वहीं घाटशिला विधानसभा में प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर आम जनों में तो उत्साह व्याप्त है,पर भाजपा संघटन या स्थानीय नेताओं में उदासीनता दिखाई पड़ रही है,एक आध नेता कोई एक मंदिर की साफ सफाई कर फ़ोटो खिंचवा कर जिम्मेदारी पूरी कर लिए,पर इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कोई विशेष तैयारी यहां के स्थानीय नेताओं या संगठन की दिखाई नही पड़ रही है,वहीं घाटशिला से सटे जमशेदपुर शहर में विभिन्न पोस्टरों व कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है,रामभक्तो का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता सिर्फ मोदी के नाम पर बेड़ा पार करना चाहते हैं,अपने तरफ से न तो इन नेताओं ने भगवान राम को अपनाया है और न ही उनके आदर्शों को। इस विधानसभा की यह सच्चाई दिखती है कि यहां के नेता व कार्यकर्ता जमशेदपुर या बड़े नेताओं के भरोसे में रहते है,वर्तमान परिस्थिति में पार्टी के 4 से 5 नेता ऐसे है जो भाजपा से इस विधानसभा से टिकट चाहते हैं,इसमें से अधिकांश जमशेदपुर निवासी नेता हैं ,और इनके कार्यकर्ता भी बंटे दिखते है,ऐसे में 22 जनवरी को क्या कार्यक्रम इनके द्वारा किया जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा,परन्तु इस वक्त तो रामभक्त यहां के उदास है।
Related Articles
Comments
- No Comments...