(राजगढ़)एसटी के फर्जी प्रमाण पत्रों के विरोध में भील-भिलाला आदिवासी समाज ने किया प्रदर्शन

  • 10-Jun-25 12:00 AM

राजगढ़ 10 जून (आरएनएस)। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के फर्जी प्रमाण पत्रों के विरोध में भील-भिलाला आदिवासी समाज ने सोमवार को प्रदर्शन किया। सैकड़ों समाज के लोग खिलचीपुर नाके पर एकत्रित हुए। वहां से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।भील-भिलाला समाज का कहना है कि मोगिया समाज के कुछ लोग फर्जी तरीके से एसटी प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। जबकि वे मूल रूप से अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के हैं। समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह भिलाला ने प्रशासन से मांग की है कि गलत जाति वर्ग में बने प्रमाण पत्र तुरंत रद्द किए जाएं। साथ ही इन लोगों को उनकी वास्तविक जाति के अनुसार प्रमाण पत्र दिए जाएं।समाज ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में शामिल अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भील-भिलाला समाज उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले भर से समाज के वरिष्ठजन और युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment