(राजगढ़)गहरी खाई में गिरा कंटेनर

  • 20-Jun-25 12:00 AM

राजगढ़ 20 जून (आरएनएस)।जयपुर से बेंगलुरु जा रहा एक कंटेनर शुक्रवार दोपहर एनएच-52 पर राजगढ़ के समीप कुंडक्या नाले की ढलान पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में डाक पार्सल भरे हुए थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि कंटेनर तीन बार पलटा, लेकिन चालक को केवल हल्की चोटें आईं। इस हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर इस हादसे को देखने लोगों की भीड़ लग गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक जैसे ही ढलान पर पहुंचा, रफ्तार अचानक तेज हो गई और चालक नियंत्रण नहीं रख सका। कुछ ही सेकंड में ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए, एक के बाद एक तीन पलटी खाते हुए नीचे खाई में जा गिरा। राहत की बात रही कि ट्रक किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को चपेट में नहीं ले पाया।घायल चालक सद्दाम हुसैन (35), निवासी हरियाणा ने बताया कि वह अल सुबह जयपुर से निकला था और बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था। दोपहर में खिलचीपुर होते हुए जब वह राजगढ़ की सीमा में पहुंचा, तो कुंडक्या नाले की ढलान पर ट्रक अनियंत्रित हो गया। फिर मुझे पता नही चला की यह हादसा कैसे हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment