(राजगढ़)वोट की खातिर कुछ भी करेगा ? मतदाताओं को लुभाने हर हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी, कोई गोबर से लिपाई तो कोई होटल में बना रहा चाय

  • 02-Nov-23 12:00 AM

राजगढ़ 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते है। हाथ जोडऩे, पैर पडऩे के साथ वोट की खातिर सब कुछ करने का हथकंडा अपना रहे है। वोटर्स को लुभाने के लिए कोई उम्मीदवार गोबर से लिपाई कर रहा है, तो कोई होटल में चाय बनाकर पीला रहा है। कुछ ऐसी ही तस्वीर निकलकर सामने आई है।राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कला महेश मालवीय जनसंपर्क के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची। जहां छापरा, नेनवाड़ा, ग्वाड़ा गांव में दिवाली के लिए घर पर लिपाई पुताई कर रही महिला के साथ गोबर से लिपाई करवाई। वहीं बीजेपी प्रत्याशी गौतम टेटवाल ने जनसंपर्क के दौरान पड़ाना में एक होटल में चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाते हुए नजर आए। दोनों नेताओं का चुनावी रंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि एमपी में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इसके पहले नामांकन दाखिल करने के समय भी प्रत्याशियों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले थे। कोई बैलगाड़ी में सवार होकर तो कोई प्रत्याशी घोड़े पर बैठकर पर्चा भरने पहुंचा था, तो कहीं किसी नेता ने अपनी स्कूटी को पार्टी के रंग में रंग दिया। वहीं अब वोट की खातिर मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी सब कुछ करने को तैयार दिखाई दे रहे हैं!




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment