(राजगढ़) चांचौड़ा से आप प्रत्याशी पति-पुत्र सहित 12 पर एफआइआर
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजगढ़,06 नवम्बर (आरएनएस)। गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) से चुनाव लड़ रही पूर्व विधायक ममता मीना, उसके सेवानिवृत्त आईपीएस पति रधुवीर सिंह मीना, पुत्र आकाश, देवर भारत सिंह और भाई श्याम मीना सहित 12 लोगों के खिलाफ राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में एफआइआर की गई है। आरोप भाजपा के एक समर्थक ने मारपीट और अभद्रता करने का लगाया है। पुलिस के मुताबिक, पहलवान सिंह मीना, निवासी लखनवास, थाना चांचौड़ा ने सुठालिया थाने में शिकायत की थी कि वह और उसके अन्य भाजपा प्रत्याशी का प्रचार कर उकावद, मधुसूदनगढ़ से लौट रहे थे, तभी रास्ते मेंरेाककर आप प्रत्याशी और उनके स्वजन ने विवाद किया और उनके साथियों ने मारपीट की।
Related Articles
Comments
- No Comments...