(राजगढ़) हाईवे पर चलते कंटेनर में लगी आग

  • 21-Jun-25 12:00 AM

राजगढ़, 21 जून (आरएनएस)। जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-46 पर शनिवार सुबह एक मार्बल से भरा कंटेनर ट्रक आग की चपेट में आ गया। बिजोरी गांव के पास हुए इस हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। हरियाणा निवासी चालक मंजीत कर्नाटक से मार्बल लेकर पंजाब जा रहा था। बिजोरी के पास ट्रक की केबिन से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठ गईं। चालक ने तुरंत ट्रक रोका और कूदकर जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही कुरावर और नरसिंहगढ़ से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ट्रक का केबिन और आगे के टायर पूरी तरह जल गए। हालांकि, कंटेनर के पिछले हिस्से में रखे मार्बल को नुकसान नहीं हुआ। चालक के मुताबिक हादसे का कारण ट्रक की वायरिंग में आया तकनीकी फॉल्ट था। कुरावर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment