(राजगढ़/उज्जैन) व्यासपीठ पर भजन करते समय कथावाचक की हार्ट अटैक से मृत्यु

  • 25-Jul-24 12:00 AM

राजगढ़/उज्जैन,25 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भागवत कथा के दौरान कथावाचक भगवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज को भजन प्रस्तुत करते समय व्यासपीट पर हार्ट अटैक आ गया। मौजूद श्रद्धालु पहले तो कुछ समझ नहीं सके, लेकिन जब उनको बेसुध पाया तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 21 जुलाई को इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है। कथावाचक उज्जैन के रहने वाले थे। राजगढ़ में सारंगपुर क्षेत्र के पंाड़ल्या आंजना गांव स्थित गृह आश्रम में गुरु पूर्णिमा के मौके पर भागवत कथा का आयेाजन किया गया था। भागवत कथा को विश्राम दिया जाना था। करीब दो घंटे 35 मिनट चली कथा के पश्चात व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक पंडित गोपाल कृष्ण भागवत भजन प्रस्तुत कर रहे थे। श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे। इसी बीच पंडित गोपाल कृष्ण व्यास पीठ पर ही गिर पड़े। कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी विजय सिंह लववंशी ने बताया कि कथावाचक महराज को पहले निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कथावचाक पंडित गोपाल कृष्ण उज्जैन में दमदमा स्थित श्री दुर्गामा मंदिर के मुख्य पुजारी थे और पिछले 25 वर्षों से देश के विभिन्न शहरों में भागवत कथा करते थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र तथा पुत्री है।अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment