(राजग्ढ़) चाचा ने भतीजी पर एसिड फेंका

  • 18-Oct-25 12:00 AM

राजगढ़, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद में एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के चाचा और चचेरे भाइयों ने उस पर हमला कर दिया। जमीन पर पटककर घसीटा। जान से मारने की धमकी भी दी।घटना 15 अक्टूबर को पचोर थाना क्षेत्र के सराली गांव की है। गंभीर रूप से झुलसी महिला को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को महिला के भाई ने थाने पहुंचकर शिकायत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने महिला के चाचा मनीराम लोधी समेत उसके परिवार के 6 लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों में सुरेश, अशोक, कोमलबाई, कुंतीबाई और हंसमुखबाई भी शामिल हैं।पीडि़ता सपना लोधी (30) पत्नी कमलेश ने बताया कि वह सराली गांव में अपने खेत पर पानी दे रही थी। तभी उसका चाचा मनीराम अपने बेटों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने मुझे जमीन पर पटक दिया और घसीटने लगे। कहा – इसके कपड़े उतारो, वीडियो बनाओ।सपना ने बताया, उन्होंने डिब्बी से एसिड जैसा कुछ निकालकर मुझ पर फेंक दिया। पति और बच्चे को भी मारने दौड़े। मैंने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन छीन लिया। राहगीरों को भी धमकाया और कहा कि मेरे बेटे को कुएं में फेंक देंगे।पीडि़ता के भाई चंद्रशेखर लोधी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने केवल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि यह हत्या के प्रयास का मामला बनता है। शनिवार को वह पचोर थाने पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगा।पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि महिला के बयान और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। आरोपी महिला के चाचा और चचेरे भाई हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment