
(राजनंदगांव) वर्क फ्राम होम के नाम पर महिला शिक्षिका से लाखों की ठगी
- 15-Oct-25 01:06 AM
- 0
- 0
राजनंदगांव, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की एक महिला शिक्षिका ने सोशल मिडिया साईट इस्टाग्राम में वर्क फ्राम होम करने तथा पैसा कमाने के लालच में अपने लाखों रूपये गवां दिये। ठगों ने महिला शिक्षिका का पूरा प्रोफ ाईल लेकर 6 लाख रूपये ठग लिये। पीडि़त शिक्षिका ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार 15.10.2025 थाना कोतवाली में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंस्टाग्राम चलाती है जहां उसे वर्क फ्राम होम का विज्ञापन दिखा जिसमें वह अपना इंन्टेस्टेड होना बताई इसके बाद महिला से उसका व्हाट्सअप नंबर लेकर महिला से एक योजना के बारे मे जानकारी देकर महिला की नाम पता उम्र प्रोफशन की जानकारी लेकर रिव्यु करने और विभिन्न प्रकार के आनलाईन टास्क पूरा करने नाम पर पहले 200, 300, 1100, 710 रूपये कुल 5000 लगभग इसके खाते में स्थानंातरण किये गये इसके बाद महिला को व्हीआईपी मेम्बर बनाने और अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर पैसा जमा करने का टास्क दिया गया जिसमें उसे बीच बीच में स्टेटमेंट दिया गया और पैसा बढऩे का लालच देते रहे और धीरे धीरे पैसा जमा करती रही जब प्रार्थिया ने विड्राल के बोला तब तक देर हो चुकी थी और महिला 6 लाख रूप्ये की ठगी का शिकार हो चूकी है। इस मामले में थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात लिंक, व्हाट्सअप नंबर और खाता नबर की जानकारी लिया जा रहा है।
राजनांदगांव पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी प्रकार के आनलाईन पैसा कमाने के झांसे में न आयें तथा असुरक्षित व अज्ञात लिंक, व्हाटसअप नंबर या टेलीग्राम पर अपनी जानकारी न दें।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...