
(राजनांदगंाव) शांति व्यवस्था को भंग करने वाले चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही
- 11-Jul-25 02:27 AM
- 0
- 0
राजनांदगंाव, 11 जुलाई (आरएनएस)। जिले की पुलिस चौकी चिचोला में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 04 व्यक्ति के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगंाव मोहित गर्ग व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन में पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा पुलिस चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये असमाजिक तत्वों की विरूद्व कार्यवाही किया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 11.07.2025 को पुलिस चौकी चिचोला क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग व संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने हेतु मौके पर चार व्यक्ति अभिनव सिन्हा पिता धनुष सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी व थाना थान खम्हरीया जिला बेमेतरा, मोनु पिता स्व. महेश श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष निवासी लालबहादूर नगर ओपी चिचोला, मोहित पिता रामदयाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लालबहादूर नगर ओपी चिचोला, तथा श्रवण लाउत्रे पिता बाबूलाल लाउत्रे उम्र 30 वर्ष निवासी बापूटोला ओपी चिचोला को गिरफतार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर कार्यपालिक मजिस्टे्रट डोगरगढ जिला राजनांदगांव में धारा 170/126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...