(राजनांदगांव) अटल आवास पेंड्री में पुलिस की दबिश,60 से अधिक घरों की ली तलाशी

  • 10-Oct-25 01:41 AM

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। राजनांदगांव पुलिस द्वारा चोरी, लूट एवं अन्य अपरधारों में लगाम लगाने के उदेश्य से बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों, अवैध अप्रवासी भारतीय तथा अन्य गुण्डा बदमाश व संदिग्धो की पहचान हेतु अभियान चलाकर अटल आवास पेंड्री में लगभग 60 से अधिक घरों की जांच की गई।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना लालबाग प्रभारी, तुमडीबोड़ प्रभारी एवं पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दलबल के साथ पेन्ड्री अटल अवास के 60 से अधिक घरों की जांच की गई।
अभियान के दौरान आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदार्थो की तस्करी आदि की घटना की रोकथाम के लिए दिनांक 10.10.2025 को थाना लालबाग प्रभारी श्री राजेश साहू, ओपी तुमडीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, पुलिस लाईन से निरीक्षक अरूण नामदेव सहित लगभग 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा थाना लालबाग क्षेत्र के अटल आवास पेंड्री के आवासीय परिसर में जाकर वहां स्थित 60 से अधिक घरों को चेक किया गया एवं उनमें रहने वाले लोगों की भी तलाशी ली गई वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायदार व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा उपद्रिवि तत्वों की भी चेकिंग की गई। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगी।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment