(राजनांदगांव) अवैध रूप से शराब पिलाने वाले दो ढाबा संचालकों पर कार्यवाही

  • 03-Apr-25 01:17 AM

राजनांदगांव, 03 अप्रेल (आरएनएस)। जिले की थाना तुमडीबोड पुलिस ने अवैध रूप से अपने ढाबे में शराब पिलाने वाले दो ढाबा संचालकों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। तथा आरोपियों के पास से 25.720 लीटर शराब जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक सर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी तुमडीबोड स्टाप द्वारा दिनांक 02/04/2025 को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की मुखबीर सुचना पर ढाबाओं की चेकिंग की गयी। चेकिंग दौरान ग्राम तुमडीबोड स्थित यारा द ढाबा के संचालक अजय तेजवानी एवं ग्राम मलईडबरी स्थित शेरे पंजाब ढाबा के संचालक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी एवं साथी मोहम्मद शाहिद द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर मौके पर ही कार्यवाही करते हुए संचालक अजय तेजवानी के कब्जे से अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 01 बोरी में 61 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की कुल 10.980 बल्क लीटर, 01 बोरी में 04 पौवा एसी नीट व्हीस्की 720 एम.एल., 01 बोरी में 05 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 900 एम.एल. तथा 01 बोरी में 08 बोतल शिम्बा बीयर कुल 520 एम.एल.कुल जुमला 17.800 बल्क लीटर कीमती 10120रूपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।  
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment