
(राजनांदगांव) अवैध शराब तस्करी के 10 मामलों में 10 लोगों पर कार्यवाही
- 12-Sep-25 03:13 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 12 सितम्बर (आरएनएस)। जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के दस अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 08 आरोपियों से 278 पौवा देशी शराब एवं 151 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में दिनांक 12.09.2025 को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना डोंगरगढ़, कोतवाली, बसंतपुर, ओ.पी. चिखली और चिचोला द्वारा 34(2) एवं 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् 05 प्रकरण में 05 आरोपियों के कब्जे से 226 पौवा देशी शराब किमती 20270/-रू. व बिक्री रकम 5170/- रू0, 151 पौवा अंग्रेजी शराब किमती 18360/- रू0 बरामद किया गया तथा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् 03 प्रकरण में 03 आरोपियों के कब्जे से 52 पौवा देशी शराब किमती 4340/-रू. व बिक्री रकम 380/- रू0 बरामद कर जुमला किमती 48540/- रू0 जप्त किया गया, साथ ही ओ.पी. मोहारा एवं तुमड़ीबोड़ द्वारा 36(च) के तहत 01-01 कार्यवाही की गई आरोपियों को जेल भेजा गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट अजामानतीय के 05 प्रकरण, 34(1) आबकारी एक्ट जमानतीय के के 03 प्रकरण तथा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...