(राजनांदगांव) अवैध शराब बिक्री पर डोंगरगांव पुलिस सख्त कार्यवाही , आरोपी से 180 पौवा जप्त

  • 08-Oct-25 02:01 AM

राजनांदगांव ०८ अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार  को  पुलिस अधीक्षक महोदय  मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओ पी महोदय डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही हेतु ग्राम घुघवा निवासी प्रीतम साहू नामक व्यक्ति घुघवा खार धान मंडी के पीछे मुक्तीधाम  के पास प्रीतम साहू शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिये ग्राहक का इंजार कर रहा है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौक घटना स्थल हेतु रवाना होकर मौके घटना स्थल पहंूच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया कार्यवाही किया गया जिसके पास से  180 पौवा शोले देषी शराब कीमती 14400 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 400 रूपये कुल जुमला कीमती 14800 रूपये को बरामद कर समक्ष गवाहान के जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्युडिस्यल रिमांड भर माननीय न्यायालय राजनंादगंाव पेष किया गया जो जेल दाखिल किया गया। एक अन्य अपराध में गजाधर सोनकर निवासी बरसन टोला के पास से 16 नग देशी पाव शराब मिलने पर 34(1) की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगांव के प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले, उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर, प्रधान आरक्षक संदीप देशमुख,आरक्षक चन्द्रकांत सोनी, आरक्षक चन्द्रप्रकाष हरमुख का कार्य सराहनीय रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment