(राजनांदगांव) आबकारी एक्ट एवं मारपीट के मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार

  • 10-Oct-25 01:39 AM

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। राजनांदगांव थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट एवं मारपीट के मामले में 09 फरार वारंटियों को  गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.10.2025 को विशेष अभियान चलाकर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर वारंटियों की पतासाजी की गई। पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए सभी वारंटियों को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
मारपीट के मामले में फरार गिरफ्तार वारंटी:- (1) प्रवीण बघेल उर्फ कुडही पिता स्व.ज्ञान सिंग उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 48, प्रभात नगर थाना बसंतपुर, (02) राजेश उर्फ गोलू पिता राजकुमार साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली, थाना कोतवाली, (3) जगेश्वर उर्फ लाला पिता झगरू राम साहू उम्र 27 वर्ष, निवासी कन्हारपुरी वार्ड नं0 34 राजनांदगांव थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव, (04) पीयूष रामटेके पिता जितेन्द्र रामटेके उम्र 19 वर्ष,  निवासी बख्तावर चाल, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)(5) शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली पिता रिखी राम उम्र 25 वर्ष निवासी शंकर पुर चिखली थाना कोतवाली राजनानंदगाँव
 34 (2), 34 (1) आबकारी एक्ट के फरार गिरफ्तार वारंटी:-  (01) गौतम सिन्हा पिता स्व. नेहरू सिन्हा उम्र 22 वर्ष, निवासी सेठी नगर वार्ड नं 36 थाना कोतवाली, (02) शिवा सिन्हा पिता इन्दल सिन्हा उम्र 23 वर्ष, निवासी अटल आवास लखोली ए-ब्लॉक, थाना कोतवाली, (03) तरूण तिवारी उर्फ राजा पिता सूर्यप्रताप उम्र 39 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 26 महामाईपारा थाना कोतवाली के पिछे थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव, (04) निरज सोनकर पिता जग्गू सोनकर उम्र 20 वर्ष, निवासी कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment