
(राजनांदगांव) आरके नगर चौराहे पर स्कूली बस की टक्कर से 28 वर्षीय युवती की मौत
- 08-Jul-25 12:01 PM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 08 जुलाई (आरएनएस)। मंगलवार सुबह आरके नगर चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 साल की त्रिलोका यादव की जान चली गई। वह अपने भतीजे लोकनाथ यादव के साथ बीएड परीक्षा देने के लिए शहर आ रही थी।
बताया गया कि वे दोनों ट्रैफिक सिग्नल पर रुक गए थे। जैसे ही हरी बत्ती लगी, उसी वक्त अजीज पब्लिक स्कूल की बस, जो गलत दिशा से आ रही थी, ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही त्रिलोका सड़क पर गिर गईं और उनके मुंह से भारी खून बहने लगा। उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके भतीजे को हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...