
(राजनांदगांव) ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत् गुण्डा बदमाशों, असामाजिक तत्वो, पशु तस्कर एवं नशीले पदार्थ तस्कर पर कार्यवाही जारी
- 11-Jul-25 02:51 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 11 जुलाई (आरएनएस)। जिला पुलिस द्वारा विगत 10 दिनों में प्रतिबंधात्मक धाराओं में 95 आरोपी एवं आम्र्स एक्ट के तहत 04 आरोपी को भेजा गया जेल एवं आबकारी एक्ट के तहत 40 प्रकरणों में 40 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही तथा एक प्रकरण में दो पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
बता दें कि जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों, अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी भारतीयों, संदेही पर विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था। जिस पर आज दिनांक 01.07.2025 से 10.07.2025 तक थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 09 प्रकरण में 09 आरोपी, थाना बसंतपुर में 07 प्रकरण 27 आरोपी, थाना लालबाग में 06 प्रकरण में 07 आरोपी, थाना डोंगरगांव में 12 प्रकरण में 19 आरोपी, थाना डोंगरगढ़ में 08 प्रकरण 11 आरोपी, थाना सोमनी में 03 प्रकरण 04 आरोपी, थाना बागनदी में 01 प्रकरण 01 आरोपी, ओपी चिखली में 10 प्रकरण 12 आरोपी, ओपी मोहारा में 02 प्रकरण 02 आरोपी, ओपी सुकुलदैहान में 01 प्रकरण 01 आरोपी, ओपी सुरगी में 02 प्रकरण 02 आरोपी इस प्रकार कुल 61 प्रकरण में 95 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 34 (2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी, 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 57.6 लीटर शराब कीमती 16380/- रूपये जप्त किया गया एवं 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् 28 प्रकरणों में 28 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना लालबाग पुलिस द्वारा 03 प्रकरण में 03 आरोपी, थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर उसके कब्जे से धारदार हथियार चाकू जप्त किया गया। इस प्रकार जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु लघुअधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
आज दिनांक 11.07.2025 को थाना सोमनी पुलिस द्वारा अवैध तस्करी करने वाले 02 आरोपी के कब्जे से 23 नग जीवित एवं 11 नाग मृत मवेशियों को किया गया बरामद एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन आईसर अशोक लीलैंड वाहन क्रमांक एम.एच. 35 एजे 2992 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल
000
Related Articles
Comments
- No Comments...