(राजनांदगांव) कन्हारपुरी में भव्य मेला मंडई का आयोजन 4 को
- 03-Feb-25 07:12 AM
- 0
- 0
० रात में सुप्रसिद्ध लोक गायक महादेव हिरवानी की लोक संस्कृतिक संस्था धरोहर का रंगारंग कार्यक्रम
राजनांदगांव, 03 फरवरी (आरएनएस)। शहर के निकटस्थ ग्राम कन्हारपुरी वार्ड नं 34 में 4 फरवरी ?मंगलवार को? भव्य मंडई - मेला का कार्यक्रम आयोजित है।
वार्ड विकास समिति के माधो बंजरग ने बताया कि वार्ड में मंडई-मेला कार्यक्रम के दौरान लोगों के मनोरंजनार्थ रात में 9:30 बजे अंचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक महादेव हिरवानी को लोक सांस्कृतिक संस्था धरोहर का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मंडई -मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने बताया कि लोक कलाकारों के ग्राम कन्हारपुरी में मंगलवार को आयोजित मेला- मंडई कार्यक्रम में झूले, रईचूली, ढेलवा आदि के साथ बच्चों के जंपिंग नेट, खिलौने दुकान, ट्राय झूले, मनिहारी दुकान, हाटेल चाट- पकौड़े सहित अन्य दुकानें सजी रहेगी। इसके साथ ही मंडई परघाने के लिए राउत नाचा व बैरग- मंडई का जलवा देखने को मिलेगा। माधो बजरंग सहित आयोजन समिति के भूपेंद्र साहू, दिनेश साहू ने मेला मंडई कार्यक्रम सहित रात्रि में आयोजित रंगारंग धरोहर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाते लोगों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...