
(राजनांदगांव) खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला, दो की मौत
- 05-Oct-25 12:30 PM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के बजरंग नवागाँव से एक दु:खद हादसा सामने आया है, जहाँ मधुमक्खियों के भीषण हमले से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब कुछ ग्रामीण नवागाँव में अपने खेतों पर काम कर रहे थे। माना जा रहा है कि काम के दौरान पास के किसी पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से सैकड़ों मधुमक्खियां अचानक निकलीं और उन्होंने इन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में शिवकुमार यदू और सुशीला बाई देवांगन की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। वहीं, हर्ष यदु और पार्वती बाई साहू घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पेण्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान शिवकुमार यदू और सुशीला बाई देवांगन ने दम तोड़ दिया। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

)
डॉक्टरी राय
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. पवन जेठानी ने इस तरह की घटनाओं पर जानकारी देते हुए बताया कि मधुमक्खी के डंक से एलर्जी रिएक्शन होता है। इसका प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति को कितनी मधुमक्खियों ने काटा है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों का ज्यादा डंक श्वसन तंत्र और हृदय की धड़कन पर विपरीत प्रभाव डालता है, जो कई बार जानलेवा साबित होता है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...