
(राजनांदगांव) ग्रामीणों ने की मानसिक रूप से बीमार युवक की हत्या, जुर्म दर्ज
- 20-Sep-25 05:48 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 20 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ग्राम दीवान भेड़ी में मानसिक रूप से बीमार एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
मृतक, घनश्याम साहू, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसे गांव के 4-5 लोगों ने लाठी और डंडों से बुरी तरह पीटा। घटना इतनी दर्दनाक थी कि गंभीर रूप से घायल घनश्याम ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। यह घटना तुमड़ीबोड़ चौकी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे आपसी विवाद मुख्य कारण हो सकता है। फिलहाल, पुलिस आरोपी व्यक्तियों की तलाश कर रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...