(राजनांदगांव) ग्रामीण क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 06 अनावेदकों के विरूद्ध पृथक पृथक प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत की गयी कार्यवाही

  • 03-Oct-25 02:51 AM

राजनांदगांव, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय  मोहित गर्ग के निर्देषन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रो में असमाजिक तत्वों पर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्राप्त हुआ है। आज दिनांक 03/10/2025 को सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पेण्ड्री तालाब के पास अनावेदकगणो द्वारा आवेदक को तुम हम लोगो के खिलाफ थाना में रिर्पोट कराये हो कहकर प्रार्थी को दबाब बनाकर गाली गलौच झगड़ा कर रहा था जिसे मौके पर पुलिस एवं आसपास के लोगो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया किन्तु अनावेदकगणो द्वारा राजी न होकर और अधिक उत्तेजित होकर वाद विवाद मारपीट पर आमदा हो गया था। जिसे धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नही होने से अनावेदक को गिरफ्तार किया गया तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनावेदक के विरूध्द धारा 170/126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय राजनांदगांव के समक्ष किया गया।  सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेष कुमार साहू, सउनि ए.पी.शीला, आर. राकेष ठावरे, आर. राकेष ध्रुवे, आर. बर्मा प्रसाद, आर. संतोष श्रीवास्तव की भुमिका सराहनीय रहा है।

0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment